Allahabad university PGAT 2023 का ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ हो चुका है | कितनी है इस बार की फीस ? क्या है आवेदन प्रक्रिया ? क्या हैं महत्वपूर्ण तिथियां ? जाने सबकुछ…..
ALLAHABAD UNIVERSITY PGAT 2023 के लिए योग्यता :-
जैसा की आप जानते हैं ALLAHABAD UNIVERSITY PGAT 2023 उच्चतर डिग्री के लिए आवश्यक है। बिना PGAT के आप ALLAHABAD UNIVERSITY में प्रवेश नहीं ले सकते हैं। इसलिए यह अत्यंत आवश्यक है की आपको इसकी योग्यता और आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी हो।
ALLAHABAD UNIVERSITY PGAT 2023 MA के लिए योग्यता :-
MA में एडमिशन के लिए ALLAHABAD UNIVERSITY कई विषयो में प्रवेश देती है जैसे :- प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र , शिक्षाशास्त्र , अंग्रेजी साहित्य एवं भाषा, हिंदी , संगीत आदि। इन विषयों में प्रवेश की अलग अलग योग्यताएं होनी चाहिए। प्राचीन इतिहास के लिए आपको इतिहास या राजनीती शास्त्र से अपना BA पूर्ण किया होना चाहिए। अर्थशास्त्र के लिए आपको BA अर्थशास्त्र उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसी प्रकार अन्य विषयो के लिए भी आपको सम्बंधित विषयों में BA या समकक्ष डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।
ऐसे अभ्यर्थी जो BA या समकक्ष डिग्री के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए हैं वे भी ALLAHABAD UNIVERSITY PGAT 2023 के लिए आवेदन के पात्र हैं परन्तु उन्हें काउन्सलिंग के प्रथम चरण में ही अपने उत्तीर्ण होने का प्रमाण देना होगा , अन्यथा की स्थिति में आपका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा।
ALLAHABAD UNIVERSITY PGAT 2023 MSC के लिए योग्यता :-
ALLAHABAD UNIVERSITY एमएससी में 5 विषयों में प्रवेश देती है। M.Sc. Botany, M.Sc. Chemistry, M.Sc. Computer Science, M.Sc. Physics, M.Sc. Zoology आदि। MSC BOTANY के लिए आपको BSC बॉटनी से होना अनिवार्य है। इसी प्रकार अन्य विषयों में भी प्रवेश के लिए आपको सम्बंधित विषय में BSC होना अनिवार्य है।
ऐसे अभ्यर्थी जो BSC अंतिम वर्ष की परीक्षा इस वर्ष उत्तीर्ण करेंगे वे भी आवेदन के लिए योग्य हैं परन्तु उन्हें काउन्सलिंग के प्रथम चरण के पहले तक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अन्यथा की दशा में अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा।
क्या होगी ALLAHABAD UNIVERSITY PGAT 2023 की आवेदन फीस :-
PGAT 2023 के आवेदन की फीस 1600 रुपये से लेकर 800 RS तक जनरल और OBC के लिए रहेगी। यहाँ ध्यान देनी वाली बात यह है की फीस में बढ़ोतरी की पूरी सम्भावना है जो नोटिफिकेशन के साथ ही पता चलेगी।
SC/ST कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क ४०० से ८०० RS तक निर्धारित किया गया है परन्तु यहाँ भी फीस बढ़ने की पूरी सम्भावना है। इसलिए यदि आप इस बार अल्लाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना चाहते हैं तो अभी से ही फीस का जुगाड़ कर लें।
कब से शुरू होगा ALLAHABAD UNIVERSITY PGAT 2023 का आवेदन :-
सबसे महत्वपूर्ण यह है की आवेदन शुरू कब होगा ? अल्लाहाबाद यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी से संपर्क करने पर आवेदन की तिथि की जानकारी मिली है। ऑनलाइन आवेदन अप्रैल के लास्ट वीक शुरू होगा।
आवेदन 17 अप्रैल से शुरू होगा और २० दिनों का समय आपको आवेदन के लिए मिलेगा। आवेदन करते समय कुछ महत्वपूर्ण तथ्य जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए :-
- आवेदन पत्र भरते समय सिर्फ कैफ़े ऑपरेटर के भरोसे न रहें। आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी स्वम चेक करें
- अपना नाम , पिता का नाम, और जन्मतिथि अदि शुद्ध भरें।
- एडमिशन शुरू होने से पहले सेंट्रल जाती प्रमाण पत्र अवश्य बनवा लें
- आवेदन के वक़्त कैटेगरी का चयन सावधानी पूर्वक करें
- जिस विषय के लिए आप आवेदन कर रहे हैं उसकी सभी शर्तों को ध्यान पूर्वक पढ़े
- यह सुनिश्चित कर लें की आप यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित सभी योग्यताओं को धारित करते हैं
- फोटो और हस्ताक्षर नवीनतम ही अपलोड करें ताकि प्रवेश के समय किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो
- आवेदन का प्रिंटआउट प्रवेश होने तक सुरक्षित रखें और मांगे जाने पर प्रस्तुत करें
- कॉउंसलिंग के समय तक अपनी योग्यता समबन्धी सभी दस्तावेज तैयार कर लें
आवेदन के लिए आप यहां क्लिक करके सीधे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
किसी भी प्रकार की समस्या की स्थिति में आप सीधे कमेंट या हमसे कांटेक्ट कर सकते हैं। CLICK HERE TO CONTACT US.