ALLAHABAD UNIVERSITY LLB ONLINE FORM शुरू हो चूका है। कैसे होगा आवेदन क्या होंगी योग्यताएं क्या है अंतिम तिथि , जानिए सभी सवालों का जवाब हमारे इस ब्लॉग में।
ALLAHABAD UNIVERSITY LLB ONLINE FORM के लिए योग्यताएं :-
ALLAHABAD UNIVERSITY को पूर्व का ऑक्सफ़ोर्ड कहा जाता है। वैसे तो यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना कठिन है लेकिन यदि सही समय पर तैयारी की जाये तो यह आसानी से हो सकता है। ALLAHABAD UNIVERSITY की LAW फैकल्टी सबसे अच्छी मानी जाती है। यहाँ के पढ़े बच्चे अक्सर बड़े पदों पर आसीन होते हैं। UPPCS-J में पिछली बार रिकॉर्ड 36 जज बने थे।
तीन वर्षीय ALLAHABAD UNIVERSITY LLB ONLINE FORM कोर्स के लिए निम्न योग्यताएं होने चाहिए :-
एक आवेदक जिसने किसी भी विषय में स्नातक किया हो
संसद के अधिनियम या राज्य विधायिका द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से
समतुल्य राष्ट्रीय संस्थान जिसे मानित विश्वविद्यालय या विदेशी के रूप में मान्यता प्राप्त है
किसी प्राधिकारी द्वारा विश्वविद्यालय को भारतीय विश्वविद्यालय के समकक्ष मान्यता दी गई है
समकक्षता घोषित करने में सक्षम, कानून अग्रणी में तीन साल के 'डिग्री' कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकता है
जिन आवेदकों ने ओपन के माध्यम से 10+2 या ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है
ऐसे अध्ययनों को आगे बढ़ाने के लिए बिना किसी बुनियादी योग्यता के सीधे विश्वविद्यालय प्रणाली
कानून पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र नहीं हैं।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने समय-समय पर अंकों का न्यूनतम प्रतिशत निर्धारित नहीं किया है। लेकिन
यूआर श्रेणी के आवेदक के मामले में कुल अंकों का 45% से कम, ओबीसी श्रेणी के लिए 42% और 40%
एससी और एसटी आवेदकों के मामले में, योग्यता के लिए प्राप्त किए जाने वाले कुल अंकों में से कम नहीं होना चाहिए।
ALLAHABAD UNIVERSITY LLB ONLINE FORM के लिए आवेदन शुल्क :-
यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1000/- रुपये और 500/- रुपये
एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए
ALLAHABAD UNIVERSITY LLB ONLINE FORM के लिए महत्वपूर्ण तिथियां :-
ALLAHABAD UNIVERSITY LLB ONLINE FORM के लिए जरुरी है कि निर्धारित तिथि से पहले ही आवेदन पूरा कर दिया जाये। किसी कारणवश यदि आप फॉर्म निर्धारित तिथि से पहले नहीं पूरा कर पाए तो एक साल तक आपको इंतजार करना पड़ सकता है। इसलिए आवेदन जितना जल्दी हो सके अवश्य कर दें।
आवेदन के लिए निर्धारित तिथियां निम्नवत है :-
आवेदन शुरू होने की तिथि :- 16.05.2024
आवेदन की अंतिम तिथि :- 05.06.2024
प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि :- जून माह के अंत में।
ऑनलाइन आवेदन हेतु आप यहाँ क्लिक करके ऑफिसियल साइट पर जा सकते हैं।
ALLAHABAD UNIVERSITY LLB ONLINE FORM के लिए सिलेबस :-
सम्पूर्ण पेपर तीन भागों में विभाजित है :-
पहला भाग भाषाई समझ यानि langauge comprhension का होगा। जिसका सिलेबस निम्नवत है :
इस भाग में दो खंड होंगे। हिंदी भाषा की समझ और अंग्रेजी को कवर करना। उम्मीदवारों के पास दोनों भाषाओं में भाषाई कौशल होना आवश्यक है वह स्तर जैसा कि एक स्नातक छात्र से अपेक्षित होता है जिसके पास ये विशेष विषय नहीं हैं। दोनों में अनुभाग, परीक्षण पत्र में समझ, समानार्थक शब्द, विलोम शब्द, समानार्थी शब्द के लिए अनुच्छेद शामिल होंगे। आमतौर पर भ्रमित होने वाले शब्द, शब्दावली, एक-शब्द प्रतिस्थापन, वर्तनी, मुहावरे, वाक्यांश, वाक्यविन्यास, व्याकरण, कहावतों का ज्ञान, भाषण के अलंकार, कानूनी शब्द और सटीक लेखन।
जनरल अवेयरनेस :-
इस पेपर में प्रमुख तथ्यों के बारे में सामान्य जागरूकता से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल होंगे
भारतीय एवं विश्व इतिहास/भूगोल/पर्यावरण/भारतीय संस्कृति से संबंधित; भारतीय राष्ट्रीय
आंदोलन/विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, समकालीन राष्ट्रीय/क्षेत्रीय/अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक एवं
आर्थिक परिप्रेक्ष्य; अंतर्राष्ट्रीय संगठन/संधि आदि सामान्य प्रश्नों सहित
पारंपरिक प्रकृति का ज्ञान होना आवश्यक है।
मानसिक अभिरुचि और कानूनी जानकारी :-
इस सेक्शन में निम्न प्रकार के विषयों का समावेश किया गया है।
मानसिक योग्यता और तार्किक/गणितीय विश्लेषण, निगमनात्मक तर्क, सम-विषम विवेक, वर्गीकरण, तार्किक भ्रांति, सादृश्य, न्यायवाक्य, सहमति और असहमति के आधार पर निर्णय करना उम्मीदवारों का मन. कानूनी योग्यता में प्रश्न संविधान/कानूनी प्रणाली से संबंधित है; संवैधानिक/कानूनी सिद्धांत और व्यवहार आदि।
ALLAHABAD UNIVERSITY LLB ONLINE FORM का एग्जाम पैटर्न :-
किसी भी एग्जाम के सिलेबस से भी महत्वपूर्ण यह होता है कि किस सेक्शन से कितने प्रश्न आने हैं। यदि आप सिर्फ सिलेबस पढ़ रहे हैं और आपको यही नहीं पता कि जो आप पढ़ रहे उसमे से कितने प्रश्न आएंगे तो आप अपने प्रतिद्वंदियों से पीछे रह जायेंगे।
आइये जानते हैं की ऊपर दिए गए सीलबस में से कितने प्रश्न किस सेक्शन से आने वाले है :-
भाषा समझ:- कुल प्रश्नो की संख्या 50 होगी जिसमे से हिंदी के (25) और अंग्रेजी के(25)प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का होगा और कुल अधिकतम अंक 100 होगा।
सामान्य जागरूकता और सामयिकी: इस सेक्शन में कुल प्रश्नो की संख्या 50 होगी और अधिकतम अंक 100 होगा।
तर्कशक्ति, मानसिक क्षमता और कानूनी योग्यता :- इस सेक्शन में कुल प्रश्नो की संख्या 50 होगी जिसमे से तर्क और मानसिक क्षमता के (25) प्रश्न होंगे तथा कानूनी योग्यता के (25) प्रश्न होंगे। यह सेक्शन भी 100 अंकों का ही होगा।
इस प्रकार कुल प्रश्नो की संख्या 150 होगी तथा अधिकतम अंको की संख्या 300 होगी।
इस पोस्ट में हमने अपने सम्पूर्ण ज्ञान का प्रयोग करते हुए सही सूचनाएं पहुंचने की कोशिश की है जिसका सोर्स allahabad university की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन है।
किसी भी सुचना को लेकर यदि आपके मन में ALLAHABAD UNIVERSITY LLB ONLINE FORM को लेकर कोई सवाल हो या ALLAHABAD UNIVERSITY LLB ONLINE FORM से सम्बंधित कोई आशंका हो तो आप हमारे कांटेक्ट फॉर्म के जरिये हमसे संपर्क कर सकते हैं। अन्य किसी सहायता के लिए कमेंट करें।