CTET 2023 ONLINE APPLICATION

CTET 2023 ONLINE APPLICATION || ऐसे करें आवेदन | ध्यान से चुने योग्यता कोड , ना करें ये गलतियां | | मोबाइल से ऐसे भरे अपना आवेदन ||

CTET 2023 ONLINE APPLICATION

CTET 2023 ONLINE APPLICATION जारी कर दिया गया है। इस आवेदन के रिजल्ट के आधार पर ही सभी केंद्रीय भर्तिओं में चयन किया जाता है। कैसे करें आवेदन और न करें यह गलतियां। ध्यान से ऐसे करें आवेदन……..

जैसा की CTET 2023 ONLINE APPLICATION 27 अप्रैल को शुरू कर दिया गया है। ऐसे अभयर्थी जिन्होंने बीएड या DELED कम्पलीट कर लिया हो या इसकी पढाई कर रहे हों , CTET 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया बहुत सरल है। आपको आवेदन कैसे करना हैं आईये जानत

CTET 2023 ONLINE APPLICATION का आवेदन ऐसे करें :-

CTET 2023 का आवेदन करते समय इस प्रक्रिया का पालन करें

ctet 2023 online application
  • सबसे पहले आप https://ctet.nic.in/apply-for-ctet-july2023/ पर जाएँ।
  • APPLY FOR CTET 2023 पर क्लिक करें
  • नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
  • अपनी सम्पूर्ण जानकारी जैसे नाम , पिता का नाम और माता का नाम सावधानी पूर्वक भरें
  • जन्म तिथि मोबाइल नंबर ईमेल ID अदि ध्यान पूर्वक भर कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • अपना पासवर्ड Abcd@123 पर बनायें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र खुलेगा
  • आवेदन पत्र में सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरने के पश्चात अपना आवेदन पत्र जमा करें
  • आवेदन पत्र के लिए निर्धारित फीस जमा कर एक प्रति सुरक्षित रख लें
  • CTET 2023 ONLINE APPLICATION के लिए एक पेपर का आवेदन शुल्क 1000 , SC केटेगरी के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है। दोनों पेपर के लिए आपको 200 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

CTET 2023 ONLINE APPLICATION में ऐसे चुने अपना योग्यता कोड :-

आवेदन का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है योग्यता कोड भरना। अपने बीएड किया है या BTC उसी के आधार पर योग्यता कोड का चयन किया जाता है।

1 . सबसे पहले आपको यह चयन करना होगा की आपका आवेदन किस लेवल के लिए है जैसे की प्राइमरी या जूनियर लेवल , ध्यान दें कि आप अपनी योग्यता के अनुसार दोनों को भी चुन सकते हैं।

2 . इसके बाद अपनी भाषा का चयन करें , पहली भाषा में जिस भाषा को चुना गया है , दूसरी भाषा उससे अलग होनी चाहिए जैसे :- यदि अपने प्रथम भाषा के रूप में हिंदी चुना है तो दूसरी भाषा भी हिंदी नहीं चुन सकते हैं।

BTC के लिए योग्यता कोड :- BTC के लिए CTET 2023 ONLINE APPLICATION में प्राइमरी के लिए योग्यता कोड 01 का चयन करें।

BED के लिए योग्यता कोड :- BED के लिए CTET 2023 ONLINE APPLICATION में प्राइमरी का योग्यता कोड 02 निर्धारित किया गया हैं। जूनीयर लेवेल के लिए यह CODE 05 निर्धारित किया गया हैं।

NOTE :- योग्यता कोड भरते समय अतिरिक्त सावधानी बरते , किसी भी आवेदन में यही योग्यता कोड ,बाद में आपके CTET सर्टिफिकेट को निरस्त करा सकता है।

CTET 2023 ONLINE APPLICATION में ना करें ये गलतियाँ :-

  1. प्राथमिक जानकारी जैसे नाम पिता का नाम माता का नाम और जेंडर सावधानी पूर्वक भरें।
  2. भाषा का चयन अपनी योग्यता अनुसार करें , जैसे यदि आपको हिंदी अच्छी तैयार हो तो उसी भाषा का चयन करें , दिखावे में english भाषा न लें
  3. योग्यता कोड सावधानी पूर्वक भरें , किसी भी CONFUSION की स्थिति में आप कमेंट करके जानकारी ले सकते हैं
  4. ID PROOF के तौर पर PAN CARD या वोटर कार्ड का चयन करें यदि यह न हो तो ऑप्शन से ANY OTHER GOVT ID PROOF का चयन कर आधार नम्वर डालें
  5. योग्यता भरते समय यदि लिस्ट में आपका कॉलेज या DIET नहीं दिख रहा है तो आप OTHERS ऑप्शन चुन कर अपने COLLEGE का नाम प्रविष्ट करें, गलती से भी किसी और ऑप्शन का चयन न करें।
  6. फोटो नवीनतम ही लगाएं , जुगाड़ तंत्र के चक्कर में फोटो मॉर्फ़ न करें , अन्यथा आपका फॉर्म निरस्त किया जा सकता है।
  7. SIGN स्वम ही करें जिससे की वेरिफिकेशन के समय आपको दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
  8. CTET 2023 ONLINE APPLICATION की एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रखें।

मोबाइल से कैसे भरें CTET 2023 ONLINE APPLICATION :-

मोबाइल से फॉर्म भरना बहुत ही आसान है। आपके फ़ोन में GOOGLE CHROME होना चाहिए। सबसे पहले आप CTET की ऑफिसियल साइट पर जाएँ। BROWSER में DESKTOP SITE इनेबल कर लें। बाकि सभी प्रक्रिया वही रहेगी जो ऊपर वर्णित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *